Mann Ki Baat Live: 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित कर रहे हैं पीएम मोदी
ABP News
Mann Ki Baat: 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित कर रहे हैं पीएम मोदी
Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देश की जनता को संबोधित कर रहे हैं. मन की बात कार्यक्रम प्रधानमंत्री मोदी का मासिक रेडियो संबोधन है. आज इस कार्यक्रम में उन्होंने आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि अमृत महोत्सव से प्रेरणा मिलती है. उन्होंने कहा कि पंचायत से लेकर संसद तक आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. पीएम मोदी ने कहा, ''दिसंबर महीने नेवी डे (Navy Day) और आर्म्ड फोर्स फ्लैग डे (Armed Forces Flag Day) भी देश मनाता है. हम सबको मालूम है 16 दिसम्बर को 1971 के युद्ध का स्वर्णिम जयन्ती वर्ष भी देश मना रहा है. मैं इन सभी अवसरों पर देश के सुरक्षा बलों का स्मरण करता हूं, हमारे वीरों का स्मरण करता हूं.''
मन की बात कार्यक्रम में पीएम ने कहा, ''अमृत महोत्सव, सीखने के साथ ही हमें देश के लिए कुछ करने की भी प्रेरणा देता है. अब तो देश-भर में आम लोग हों या सरकारें, पंचायत से लेकर parliament तक, अमृत महोत्सव की गूंज है और लगातार इस महोत्सव से जुड़े कार्यक्रमों का सिलसिला चल रहा है.''