
Mann Ki Baat: महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर 30 जनवरी को मन की बात करेंगे पीएम मोदी, लेकिन इस बार नए वक्त पर
ABP News
Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस महीने 'मन की बात' सुबह 11 बजे के बजाय सुबह 11.30 बजे करेंगे.
Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मासिक रेडियो संबोधन 'मन की बात' इस महीने सुबह 11 बजे के बजाय सुबह 11.30 बजे होगा. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर उन्हें याद करने के बाद सुबह 11.30 बजे 'मन की बात' शुरू होगी. प्रधानमंत्री का रेडियो संबोधन हर महीने के आखिरी रविवार को सुबह 11 बजे होता है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि "मन की बात' 30 जनवरी, 2022 को होगी. गांधी जी को उनकी पुण्य तिथि पर स्मरण करने के बाद सुबह 11:30 बजे शुरू होगी."
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, "इस महीने की मन की बात 30 तारीख को होगी, जो गांधी जी को उनकी पुण्य तिथि पर स्मरण करने के बाद सुबह 11:30 बजे शुरू होगी." प्रधानमंत्री मोदी ने 19 जनवरी को नागरिकों को 'मन की बात' के लिए अपने विचार और सुझाव साझा करने के लिए आमंत्रित किया, जो रविवार, 30 जनवरी को होगा.