![Mann Ki Baat: मन की बात में पीएम मोदी ने किया चोरी हुईं मुर्तियों का जिक्र, कहा- मूर्तियों को वापस लाना, भारत मां के प्रति हमारा दायित्व](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/25/e5559fecc1062cae11e068ee5fc47ba2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Mann Ki Baat: मन की बात में पीएम मोदी ने किया चोरी हुईं मुर्तियों का जिक्र, कहा- मूर्तियों को वापस लाना, भारत मां के प्रति हमारा दायित्व
ABP News
Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने कहा- अतीत में बहुत सारी मूर्तियां चोरी होकर भारत से बाहर जाती रहीं. न उनको उसके इतिहास से लेना देना था, श्रद्धा से लेना देना था.
Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा है कि इस महीने की शुरुआत में भारत, इटली से अपनी एक बहुमूल्य धरोहर को लाने में सफल हुआ है. ये धरोहर है अवलोकितेश्वर पद्मपाणि की हजार साल से भी ज्यादा पुरानी प्रतिमा. ये मूर्ति कुछ साल पहले बिहार में गया जी के देवी स्थान कुंडलपुर मंदिर से चोरी हो गई थी. उन्होंने कहा कि ऐसे ही कुछ साल पहले तमिलनाडु के वेल्लूर से भगवान आंजनेय्यर, हनुमान जी की प्रतिमा चोरी हो गई थी. हनुमान जी की ये मूर्ति भी 600-700 साल पुरानी थी. इस महीने की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया में हमें ये प्राप्त हुई.
पीएम मोदी ने कहा, ''हमारे इतिहास में देश के कोने-कोने में एक-से-बढ़कर एक मूर्तियां हमेशा बनती रहीं, इसमें श्रद्धा भी थी, सामर्थ्य भी था, कौशल्य भी था और विवधताओं से भरा हुआ था और हमारे हर मूर्तियों के इतिहास में तत्कालीन समय का प्रभाव भी नज़र आता है. अतीत में बहुत सारी मूर्तियां चोरी होकर भारत से बाहर जाती रहीं. कभी इस देश में, तो कभी उस देश में ये मूर्तियां बेचीं जाती रहीं. न उनको उसके इतिहास से लेना देना था, श्रद्धा से लेना देना था. इन मूर्तियों को वापस लाना, भारत मां के प्रति हमारा दायित्व है.