![Mann Ki Baat: ओलंपिक से लेकर वैक्सीन तक.. पढ़ें पीएम मोदी के 'मन की बात' की 10 बड़ी बातें](https://c.ndtvimg.com/2021-03/17mtbsfo_mann-ki-baat_640x480_28_March_21.jpg)
Mann Ki Baat: ओलंपिक से लेकर वैक्सीन तक.. पढ़ें पीएम मोदी के 'मन की बात' की 10 बड़ी बातें
NDTV India
पीएम मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम के 78वें एपिसोड में मिल्खा सिंह को याद किया. उन्होंने टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए देश के खिलाड़ियों का उत्साह भी बढ़ाया. प्रधानमंत्री ने कहा कि मिल्खा सिंह जैसे महान एथलीट को भुलाया नहीं जा सकता.
पीएम मोदी ने अपने 'मन की बात' कार्यक्रम के 78वें एपिसोड में मिल्खा सिंह को याद किया. उन्होंने टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए देश के खिलाड़ियों का उत्साह भी बढ़ाया. प्रधानमंत्री ने कहा कि मिल्खा सिंह जैसे महान एथलीट को भुलाया नहीं जा सकता. कुछ दिन पहले ही कोरोना ने उन्हें हमसे छीन लिया. पीएम मोदी ने टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने जा रहे आर्चरी प्रवीण जाधव का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि प्रवीण जाधव एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. प्रवीण जाधव के जीवन के संघर्षों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सतारा जिले के प्रवीण के माता-पिता मजदूरी कर परिवार चलाते हैं. अब उनका बेटा अपना पहला ओलंपिक खेलने जा रहा है. ये सिर्फ उनके माता-पिता ही नहीं, हम सभी के लिए गौरव की बात है. आइये जानते हैं पीएम मोदी के मन की बात के आज के संस्करण की मुख्य बातें...More Related News