Manmeet Singh Death: पंजाबी सूफी सिंगर मनमीत सिंह की अचानक आई बाढ़ में बहे, कांगड़ा की करेरी झील एरिया में मिला शव
ABP News
पंजाबी सूफी सिंगर मनमीत सिंह की मौत हो गई है. उनका शव कांगड़ा जिले के करेरी झील एरिया में मिला. वह अपने दोस्तों के साथ धर्मशाला आए थे. वहां से वह करेरी लेक आए थे, जहां उनका पैर फिसल गया.
पंजाबी सूफी सिंगर मनमीत सिंह का शव कांगड़ा जिले के करेरी झील क्षेत्र में मिला. यहां सोमवार रात अचानक आई बाढ़ के बाद बचाव अभियान चलाया गया था. सूफी गीतों के लिए मशहूर सैन ब्रदर्स में से एक मनमीत सिंह कई दिन पहले कुछ दोस्तों के साथ धर्मशाला आए थे. सोमवार को वे धर्मशाला से करेरी गए थे. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मनमीत सिंह फिसल कर करेरी झील में गिर गए था. उनके पार्थिव शरीर को अब अमृतसर भेजा जा रहा है. कांगड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विमुक्त रंजन ने कहा कि सोमवार को सूचना मिली थी कि मनमीत सिंह लापता हैं. वह कुछ दोस्तों के साथ धर्मशाला आए था और आगे करेरी झील गए थे जहां वह फिसल गए और एक नाले में गिर गए और बहते पानी में बह गए.More Related News