![Manjhi On Liquor: जीतन राम मांझी ने बताया शराब पीने का ‘मंत्र’, मेडिकल साइंस कहता है- थोड़ा-थोड़ा लेना गलत नहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/16/f4fcf4c33249bf54bde56d947f80cccd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Manjhi On Liquor: जीतन राम मांझी ने बताया शराब पीने का ‘मंत्र’, मेडिकल साइंस कहता है- थोड़ा-थोड़ा लेना गलत नहीं
ABP News
जीतन राम मांझी ने कहा कि शराबबंदी कानून की आड़ में गरीबों और दलितों को पकड़कर जेल में डाला जा रहा है. एमपी-एमएलए रात 10 बजे के बाद शराब का सेवन करते हैं.
पटनाः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने कहा कि शराब पीना गलत नहीं है. मेडिकल सांइस भी यही कहता है कि थोड़ी-थोड़ी मात्रा में शराब का सेवन करना लाभदायक है. जीतन राम मांझी बीते बुधवार को बगहा पहुंचे थे जहां यह बातें कहीं. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि डीएम-एसपी से लेकर विधायक और मंत्री तक शराब पीते हैं, उन्हें तो कोई गिरफ्तार नहीं करता है. वे हरनाटांड़ हाई स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे.
’50-100 लीटर के साथ पकड़े जाने पर भेजें जेल’
More Related News