
Manish Gupta Death Case: मनीष गुप्ता मामले में SIT की टीम गोरखपुर पहुंची, होटल में सीन रिक्रिएट किया गया
ABP News
SIT Investigation in Manish Gupta Death Case: कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता की संदिग्ध मौत को लेकर एसआईटी ने अपनी जांच शुरू कर दी है. टीम ने होटल में सीन रिक्रिएट किया और कई साक्ष्य जुटाए.
Manish Gupta Death Case: गोरखपुर (Gorakhpur) में कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता (Manish Gupta) की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए कानपुर से एसआईटी (SIT) शाम 4 बजे गोरखपुर पहुंची है. साढ़े 5 से भी अधिक समय तक टीम ने बहुत ही बारीकी से साक्ष्यों का संकलन किया है. टीम ने पहले फ्लोर पर कमरा नंबर 512 में पहुंची यहां पर एसआईटी के साथ मौजूद फॉरेंसिक टीम ने केमिकल और अन्य इंस्ट्रूमेंट के साथ साक्ष्यों को जुटाया. टीम ने जहां खून के धब्बों को उभार कर उसकी फोटो और वीडियोग्राफी कराई तो वहीं, फिंगरप्रिंट की तस्वीरों का भी संकलन किया है. 5 घंटे से अधिक समय तक होटल में रुकी टीम ने होटल के तीसरे तल पर स्थित कमरा नंबर 512 में रीक्रिएशन भी किया. इस दौरान कानपुर से आए कानपुर से गोरखपुर पहुंचे एसीपी और विशेष जांच दल (एसआईटी) के चीफ आफीसर एसीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि स्वच्छ, निष्पक्ष और पादरक्षी जांच ही उनका लक्ष्य है.
कई अहम सबूत जुटाए