Manish Gupta Death Case: एक-एक लाख के इनामी इंस्पेक्टर और दारोगा गिरफ्तार, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
ABP News
कानपुर के कारोबारी मनीष गु्प्ता की मौत के मामले में आरोपी इंस्पेक्टर और दारोगा को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपियों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम था.
Manish Gupta Death Case: कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के लगभग दो हफ्ते बाद मुख्य आरोपी जगत नारायण सिंह और अक्षय मिक्षा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है. दोनों पर एक-एक लाख रुपये के इनाम था. दोनों आरोपियों को गोरखपुर की बांसगांव पुलिस ने रामगढ़ताल क्षेत्र के देवरिया बाईपास तिराहा से रविवार शाम गिरफ्तार किया.
14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजादोनों आरोपियों को 14 दिन की एसआईटी की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. रविवार शाम 5 बजे से लगातार 6 घंटे तक पूछताछ हुई. इसके बाद दोनों आरोपियों को देर रात लगभग साढ़े 11 बजे फास्ट ट्रैक कोर्ट में पेश किया गया. देर रात एक बजकर 10 मिनट पर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.