
Manish Gupta Case:आरोपी जेएन सिंह और अक्षय मिश्रा की जेल से हुई आनलाइन पेशी, न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ी
ABP News
Manish Gupta Death Case: मनीष गुप्ता हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी जेएन सिंह और अक्षय मिश्रा की ऑनलाइन पेशी हुई. दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
Manish Gupta Death Case: कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता की हत्या के मामले में गोरखपुर मंडलीय कारागार में बंद मुख्य आरोपी जेएन सिंह और अक्षय मिश्रा की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए और बढ़ा दी गई है. दोनों आरोपियों की जेल से ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेशी हुई. उनकी न्यायिक अभिरक्षा 3 नवंबर तक रहेगी. सीजेएम कोर्ट ने एसआईटी कानपुर के सह विवेचक छत्रपाल सिंह के प्रार्थना पत्र पर साक्ष्य संकलन पूरा नहीं होने का हवाला देने पर यह आदेश दिया है. जेएन सिंह और अक्षय मिश्रा को गोरखपुर की बांसगांव पुलिस ने रामगढ़ताल थाना क्षेत्र से 10 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था. इनके ऊपर एक-एक लाख रुपए का इनाम घोषित रहा है.
मनीष गुप्ता की संदिग्ध हालात में हुई थी मौत