Manipur Elections: मणिपुर में चुनाव के दौरान हिंसा, एक व्यक्ति की मौत, सुबह 11 बजे तक 28 फीसदी वोटिंग
ABP News
इंफाल पश्चिम जिले के लाम्फेल इलाके में कुछ अज्ञात बदमाशों ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से निष्कासित नेता सी बिजॉय के आवास पर देसी बम फेंका. हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ.
मणिपुर में आज दूसरे चरण की 22 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस दौरान करोंग विधानसभा सीट पर वोटिंग के दौरान हिंसा हो गई. इस हिंसा में सुरक्षा बलों की तरफ से की गई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं, इंफाल पश्चिम जिले के लाम्फेल इलाके में कुछ अज्ञात बदमाशों ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से निष्कासित नेता सी बिजॉय के आवास पर देसी बम फेंका. हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ.
पुलिस ने बताया कि यह घटना राज्य में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान शुरू होने से कुछ घंटे पहले शुक्रवार रात की है. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि दुपहिया वाहन पर आए दो नकाबपोश बदमाशों द्वारा किए गए विस्फोट में कोई घायल नहीं हुआ है.