
Manipur Election 2022: अमित शाह ने बीजेपी उम्मीदवार के घर पर खाया खाना, असम और मणिपुर के सीएम रहे मौजूद
ABP News
अमित शाह ने थौबल में बीजेपी उम्मीदवार के घर खाना खाया. अमित शाह के साथ इस दौरान मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह और असम के मुख्यमंत्री बिस्वा सरमा भी मौजूद रहे.
मणिपुर में विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण के तहत मतदान 5 मार्च को होगा. प्रचार का शोर 3 मार्च को थम जाएगा. उससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मणिपुर पहुंचे. यहां के थौबल में उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार के घर खाना खाया. अमित शाह के साथ इस दौरान मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह और असम के मुख्यमंत्री बिस्वा सरमा भी मौजूद रहे.
बता दें कि पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में दो चरणों में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण में 28 फरवरी को वोटिंग हुई. दूसरे चरण में 5 मार्च को वोटिंग होगी. मणिपुर विधानसभा में 60 सीटें हैं और यहां फिलहाल बीजेपी की सरकार है. मणिपुर विधानसभा का कार्यकाल 19 मार्च 2022 को खत्म हो रहा है.