Manipur Election: मणिपुर चुनाव के आखिरी चरण में 22 सीटों पर 76.62% वोटिंग, 92 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद
ABP News
सेनापति जिले में दोपहर तीन बजे तक सबसे अधिक 74.02 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके बाद चंदेल में 70.30 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला.
मणिपुर विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण में 22 सीटों पर शनिवार शाम पांच बजे तक 76.62 प्रतिशत मतदान हुआ. हालांकि, चुनाव से पहले और बाद में कुछ स्थानों पर हिंसा की घटनाएं भी सामने आईं. कड़ी सुरक्षा और कोरोना वायरस प्रोटोकॉल के सख्त पालन के बीच राज्य के छह जिलों के 1247 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ. इस चरण में कुल 8.38 लाख मतदाता हैं.
मणिपुर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजेश अग्रवाल ने कहा कि मणिपुर विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण भी ज्यादातर शांतिपूर्ण रहा. शाम 5 बजे तक 76.62% मतदान हुआ. हमें लगभग 85% मतदान होने की उम्मीद है. सेनापति जिले में दोपहर तीन बजे तक सबसे अधिक 74.02 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके बाद चंदेल में 70.30 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला.