![Manipur Board Exam 2021 Cancelled: कोविड-19 के कारण मणिपुर बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/03/273af1d6b65b7daa53a81626897ca0ee_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Manipur Board Exam 2021 Cancelled: कोविड-19 के कारण मणिपुर बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द
ABP News
Manipur Board Exam 2021 Cancelled: कोविड -19 के कारण मणिपुर सरकार ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं कैंसल कर दी है. इस संबंध में शिक्षा मंत्री एस राजेन सिंह ने घोषणा की है. गौरतलब है कि मैट्रिक और हायर सेकेंडरी की परीक्षाएं 6 मई और 5 मई 2021 को होने वाली थीं.
मणिपुर सरकार ने कोविड-19 महामारी के कारण कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2021 को रद्द कर दिया है. मणिपुर के एजुकेशन मिनिस्टर एस राजेन सिंह ने बुधवार को इंफाल में एक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड मणिपुर ( BoSEM) और उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद मणिपुर (CoHSEM) परीक्षा 2021 को रद्द करने की घोषणा की. बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, मणिपुर (BoSEM) के सचिव एस मांगिजाओ सिंह और काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन, मणिपुर (CoHSEM) के सचिव सीएच बीरेन सिंह ने भी इस संबंध में अलग-अलग ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किए हैं. BoSEM और CoHSEM सचिवों ने जारी किया ऑफिशियल नोटिफिकेशनMore Related News