
Manike Mage Hithe गाने ने मचाया तहलका, करोड़ों व्यूज, कई भाषाओं में रीमिक्स बने
The Quint
श्रीलंकाई गायक योहानी का मनिके मगे हिथे का कवर भारत में वायरल हो रहा है और कई लोग अलग-अलग भाषाओं में कवर बना चुके हैं. Sri Lankan singer Yohani's cover of Manike Mage Hithe is going viral in India and many have created covers in different languages.
अगर आप सोशल मीडिया यूजर हैं, तो आपने ये वायरल गाना जरूर सुना होगा. और अगर नहीं हैं, तो हम आपको बताने जा रहे हैं उस वायरल गाने के बारे में, जिसने यूट्यूब से लेकर इंस्टाग्राम पर तहलका मचा रखा है. ये गाना है 'Manke Mage Hithe'. ये गाना इन दिनों इंस्टाग्राम रील्स पर काफी हिट है और कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी इस गाने पर ग्रूव कर रहे हैं.इंस्टाग्राम रील्स का फेवरेट बन चुका ये गाना साउथ इंडिया से नहीं, बल्कि श्रीलंका से है. इसे श्रीलंकाई सिंगर Yohani De Silva ने Satheeshan के साथ मिलकर गाया है.ये गाना तीन महीने पहले यूट्यूब पर रिलीज किया गया था, और ये स्टोरी लिखे जाने तक इसपर 9 करोड़ से ज्यादा व्यूज और 30 लाख से ज्यादा लाइक्स थे. ये गाना 2020 में Satheeshan Rathnayaka ने गाया था, जिसे 2021 में योहानी ने दोबारा गाया.इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में फैंस तारीफों के कसीदें पढ़ रहे हैं और कह रहे हैं कि कैसे एक शब्द भी समझ नहीं पाने पर भी सभी इस गाने से हुक्ड हैं. ये गाना सिन्हाला भाषा में गाया गया है.कौन हैं योहानी डि सिल्वा?योहानी डि सिल्वा(फोटो: इंस्टाग्राम/योहानी म्यूजिक)श्रीलंका के कोलंबो में पली-बढ़ीं योहानी डि सिल्वा सिंगर होने के साथ-साथ सॉन्गराइटर, रैपर और म्यूजिक प्रोड्यूसर भी हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत यूट्यूबर के तौर पर ही की थी. उन्होंने अपने चैनल पर कई गानों के कवर्स रिलीज किए हैं.ADVERTISEMENTअमिताभ बच्चन ने भी शेयर किया वीडियोमहानायक अमिताभ बच्चन ने भी इस गाने की तारीफ करते हुए एक वीडियो शेयर किया. बच्चन ने अपनी नातिन नव्या नावेली नंदा का एडिट किया हुआ एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने उनकी फिल्म 'कालिया' के गाने 'जहां तेरी ये नजर है' पर Manike Mage Hithe गाने का एक हिस्सा लगा दिया है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "क्या किया, क्या हो गया. शानदार गाना. रातभर सुनते रहे."हालांकि, नव्या ने जिस गाने का इस्तेमाल किया है, वो भारतीय सिंगर-रैपर मुजिस्टार का कवर है, और इसलिए उसके लिरिक्स हिंदी में हैं.डायलॉग्स को वायरल बनाने वाले म्यूजिक प्रोड्यूसर यशराज मुखते ने भी इस गाने का कवर पोस्ट किया.ADVERTISEMENTभारत में अलग-अलग भाषाओं में बने कवरइस गाने का क्रेज भारत में इतना है कि अलग-अलग भाषाओं में इसके कवर बन चुके हैं. हिंदी से लेकर तमिल और तेलुगू से लेकर बंगाली भाषा में ये ग...More Related News