
Mangla Gauri Vrat 2021: इस मंत्र व आरती से करें मंगला गौरी व्रत की पूजा, मिलेगा अखंड सौभाग्यवती होने का वर
ABP News
Mangla Gauri Vrat 2021: हिंदू धर्म में जिस प्रकार सावन सोमवार का महत्व होता है. ठीक उसी प्रकार मंगला गौरी भी महत्वपूर्ण हैं. मंगला गौरी का व्रत सावन मास के प्रत्येक मंगलवार को रखा जाता है.
Mangla Gauri Vrat 2021 Puja Vidhi: हिंदू धर्म में सावन सोमवार के साथ- साथ सावन मास का मंगलवार भी बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. इस मास के प्रत्येक मंगलवार के दिन मंगला गौरी व्रत रखा जाता है और माता पार्वती की पूजा की जाती है. आज 27 जुलाई दिन मंगलवार को पहला मंगला गौरी व्रत है. कहा जाता है कि ऐसा करने से वैवाहिक जीवन से जुड़ी समस्याएं खत्म होती हैं और संतान सुख की प्राप्ति होती है. धार्मिक मान्यता है कि मंगला गौरी के दिन मां मंगला गौरी यानी माता पार्वती की विधि पूर्वक व्रत रखने व पूजा करने का विधान है. आज के दिन महिलायें अखंड सौभाग्य की कामना से व्रत रख कर मां मंगला गौरी की पूजा करती हैं और मां महागौरी के मंत्र का जप उसके बाद मंगला गौरी की आरती करती है. मान्यता है कि इसके बिना पूर्ण फल की प्राप्ति नहीं होती.More Related News