Mangal Karte Hanuman: मंगलवार के दिन इस समय करें हनुमान जी की पूजा, जानें क्या हैं शुभ पहर
ABP News
Mangalwar Puja: श्री राम भक्त हनुमान जी (Hanuman Ji) को मंगलवार का दिन समर्पित होता है. बजरंग बलि (Bajrang Bali) की पूजा अगर सही समय और सही दिन की जाए तो अधिक लाभदायी होती है.
Mangalwar Hanuman Ji Puja: श्रीराम भक्त हनुमान जी (Ram Bhakat Hanuman Ji) को प्रसन्न करने के लिए कोई हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ करता है तो कोई सुंदरकांड (Sundarkand Path) का पाठ करता है. लेकिन अगर यही पूजा सही दिन और सही समय पर की जाए, तो ज्यादा फलदायी होती है. कहते हैं कि मंगलवार और शनिवार का दिन पवन पुत्र हनुमान (Tuesday For Hanuman Ji) को समर्पित है. मंगलवार के दिन बजरंग बली (Bajrang Bali) की पूजा का विशेष महत्व है. कहते हैं मंगलवार के दिन व्रत रखने से कुंडली में मंगल ग्रह (Mangal Grah) के निर्बल होने का प्रभाव बदल जाता है और शुभ फल की प्राप्ति होती है. इतना ही नहीं, मान्यता है कि शनि की साढ़े साती और शनि दशा को दूर करने के लिए भी ये बहुत लाभकारी है.
मंगलवार के दिन व्रत रखने से सम्मान, बल, सहास और पुरुषार्थ में भी वृद्धि होती है. इस दिन शुभ समय में पूजा-अर्चना करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है और संकट से मुक्ति मिलती है. आइए जानते हैं हनुमान जी की मंगलवार के दिन पूजा का सही समय क्या होना चाहिए और पूजा विधि पर नजर डालते हैं.