Mangal Dosh: कुंडली में क्या होता है मंगल दोष? जानें इसके निवारण के महत्वपूर्ण उपाय
ABP News
Mangal Dosh: ज्योतिष गणनाओं के अनुसार, कुंडली में मंगल ग्रह के कमजोर होने से कई दोष उत्पन्न होते हैं. इससे पति-पत्नी में सामंजस्य का अभाव होता है, व्यक्ति कानूनी पचड़े में फंस जाता है. गंभीर समस्या से ग्रस्त होता है. आइये जानें मंगल दोष और उसके निवारण के उपाय
Mangal Dosh Meaning and Remedies: ज्योतिष शास्त्र में मंगल ग्रह को विशेष स्थान प्राप्त है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगल ग्रह को ग्रहों का सेनापति कहा जाता है. इन्हें साहस, ऊर्जा, भाई, रिश्तों /संबंध, भूमि, शक्ति और शौर्य का कारक ग्रह माना जाता है. जब ये किसी व्यक्ति के कुंडली में विराजमान होते हैं तो उस पर मंगल दोष होता है. ज्योतिष के अनुसार जब किसी व्यक्ति के कुंडली में मंगल ग्रह मजबूत स्थिति में होते हैं. तो उस व्यक्ति को पराक्रम, सुख और संपत्ति की प्राप्ति होती है. इसकी बजह से छोटे भाई बहनों के साथ भी ताल्लुक बहुत अच्छे होते हैं, संबंध प्रगाढ़ होता है. परन्तु मान्यताओं के अनुसार कुंडली में मंगल ग्रह का दोष होने पर पति-पत्नी के बीच सामंजस्य का अभाव होता है. मान्यताओं के अनुसार, मंगल दोष का सबसे अधिक नकारात्मक प्रभाव विवाह और वैवाहिक जीवन पर पड़ता है. मंगल दोष होने के कारण विवाह में रकावट होती है, वैवाहिक जीवन में कलह देखें को मिलती है. कानूनी पचड़े, कर्ज की समस्या तथा गंभीर चोट लगने की आशंका बनी रहती है. इनके प्रभाव को कम करने तथा मंगल के ब्प्राभ को लाभकारी बनाने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कुछ उपाय बताये गए हैं.More Related News