
Mangal Ast 2021: 17 अगस्त से मंगल हो रहे हैं अस्त, इन राशि वालों के लिए यह समय होगा चुनौती भरा, रहें सावधान
ABP News
Mangal Ast 2021: स्वाभाव से क्रूर माने जाने वाले मंगल ग्रह साल 2021 में 17 अगस्त से 29 नवंबर तक अस्त रहेंगे. इस दौरान ये सिंह राशि से कन्या और फिर तुला राशि में प्रवेश करेंगे.
Mangal Ast 2021: वैदिक शास्त्र में मंगल ग्रह को क्रूर ग्रह माना गया है. इन्हें ग्रहों का सेनापति भी कहा जाता है. मंगल ग्रह को पराक्रम, आत्मविश्वास, शक्ति और जोश, उत्साह का ग्रह माना जाता है. जिस व्यक्ति के कुंडली में मंगल ग्रह कमजोर स्थिति में होते हैं. उनमें आत्मविश्वास एवं उत्साह की कमी होती है. वे बहुत जल्द ही उत्तेजित होकर हिंसक स्वभाव के हो जाते हैं. ज्योतिष के अनुसार मंगल ग्रह आज 17 अगस्त से 29 नवंबर 2021 तक अस्त रहेंगे. इस दौरान अर्थात अस्त अवस्था में वे 6 सितंबर 2021 को सिंह राशि से कन्या राशि में गोचर करेंगे. उसके बाद 22 अक्टूबर 2021 को तुला राशि में प्रवेश करेंगे. आइये जानते हैं कि मंगल ग्रह के अस्त होने से किन-किन राशि वालों के लिए यह समय चुनौतियों भरा रहेगा.More Related News