![Mandar Ropeway: बांका पहुंचे नीतीश कुमार, पर्यटकों के लिए मंदार में रोपवे का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/21/96e426a65a47033ac1f8e5d84fb4f10f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Mandar Ropeway: बांका पहुंचे नीतीश कुमार, पर्यटकों के लिए मंदार में रोपवे का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन
ABP News
Bihar News: करीब 18 एकड़ जमीन पर मंदार जैव-विविधता संरक्षण क्षेत्र का शिलान्यास भी हुआ. रोपवे चालू होने से मंदार में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और क्षेत्र के लोगों को रोजगार भी मिलेगा.
बांका: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बांका के मंदार पर्वत घूमने आने वाले लोगों के लिए नई सौगात दी है. मंदार पर्वत (Mandar Hill) के शिखर तक पहुंचने के लिए बनाए गए रोपवे (Ropeway) का उन्होंने मंगलवार को उद्घाटन किया. इस दौरान बांका में झमाझम होती रही. साथ ही करीब 18 एकड़ जमीन पर मंदार जैव-विविधता संरक्षण क्षेत्र का शिलान्यास भी किया गया. रोपवे चालू हो जाने से जहां मंदार में अब पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा वहीं इस क्षेत्र के लोगों को रोजगार भी मिलेगा.
मालूम हो कि सैलानियों को परेशानियों से निजात दिलाने के लिए राज्य सरकार के पर्यटन विभाग की ओर से मंदार पर्वत पर सात करोड़ रुपये की लागत से बने रोपवे प्रोजेक्ट का शिलान्यास 20 जनवरी 2015 को बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा किया गया था.