Mammootty Lifestyle: रईसी के मामले में इस मेगास्टार को कहा जाता है साउथ फिल्म इंडस्ट्री का 'अंबानी', 20 या 30 नहीं 369 गाड़ियो का है मालिक !
ABP News
Mammootty Movie: साउथ के सुपरस्टार एक्टर में ममूटी (Mammootty) की गिनती होती है. ममूटी ने अपने अभी तक के करियर में 380 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है. साथ ही काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं.
South Indian Ambani Mammootty Lifestyle: साउथ फिल्मों के सुपरस्टार एक्टर (South Movie Superstar Actor) ममूटी (Mammootty) आज किसी भी पहचान के मोहताज नहीं हैं. अपने अभी तक के करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्म में काम किया है. सबसे ज्यादा उन्हें मलायालम फिल्मों (Mammootty Movies) में लोकप्रियता हासिल हुई है. हाल ही में ऐसी खबर आई थी कि ममूटी कोरोना पॉजिटिव (Mammootty Corona Positive) हैं जिसके बाद से वो लगातार सुर्खियों में छा गए थे. ममूटी के फिल्मी करियर पर एक नजर डाले तो वो अभी तक 380 से ज्यादा फिल्मों में (Mammootty Movie Count) काम कर चुके हैं. ऐसे में उन्होंने गजब की दौलत और शोहरत भी हासिल की है. यही वजह है कि उन्हें दक्षिणी भारत का अंबानी (South Indian Ambani) भी कहा जाता है. मजेदार बात तो ये है कि एक अभिनेता होने के साथ-साथ ममूटी (Mammootty) एक लॉयर भी हैं. जो पहले एक्टिंग में नहीं बल्कि वकालत की दुनिया में अपना करियर बनाना चाहते थे.
उन्होंने एर्नाकुलम लॉ कॉलेज से एलएलबी की है. बाद में उन्हें अभिनय के क्षेत्र में अधिक रुचि दिखने लगी जिसके बाद उन्होंने एक्टिंग में कदम रखा. फिल्मों के साथ-साथ अपनी लग्जरियस लाइफस्टाइल को लेकर भी ममूटी (Mammootty Lifestyle) खूब सुर्खियां बटोरते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तकरीबन 210 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं ममूटी (Mammootty Net Worth). रियल लाइफ में वो गाडियों के बहुत शौकीन हैं. ऐसा भी कहा जा सकता है कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार एक्टर हैं जिन्होंने ऑडी खरीदी थी. ममूटी कई ब्रांड के ब्रांड एंबेसडर भी हैं. ब्रांड प्रमोशन से भी वो अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं.