![Mamata Wins Bhabanipur Bypoll: भवानीपुर सीट पर ममता बनर्जी की रिकॉर्ड जीत, बीजेपी उम्मीदवार को 58 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/03/ee0221a7f59b07f5cc6f27996caa34f2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Mamata Wins Bhabanipur Bypoll: भवानीपुर सीट पर ममता बनर्जी की रिकॉर्ड जीत, बीजेपी उम्मीदवार को 58 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया
ABP News
Mamata Wins Bhabanipur Bypoll: ममता बनर्जी ने कहा कि मैं भवानीपुर की जनता को धन्यवाद देती हूं. उन्होंने कहा कि भवनीपुर के किसी भी वॉर्ड में मुझे हार नहीं मिली है.
Mamata Wins Bhabanipur Bypoll: दक्षिण कोलकाता के भवानीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने शानदार जीत दर्ज की है. उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी और बीजेपी उम्मीदवार को 58 हजार वोटों से भी ज्यादा के अंतर से शिकस्त दी है.
ममता बनर्जी ने इस जीत के बाद कहा कि मैं पूरे भवानीपुर की जनता को धन्यवाद देती हूं. मुझे 1 लाख 15 हजार वोट मिले. उन्होंने कहा कि भवनीपुर के किसी भी वॉर्ड में मुझे हार नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि भवानीपर में 46 फीसदी गैर-बंगाली हैं और सबने हमें वोट किया.
More Related News