Mamata Banerjee On Rahul Gandhi: सीएम ममता बनर्जी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, साथ ही बताया किन राज्यों में नहीं करेंगी पार्टी का विस्तार?
ABP News
Mamata Banerjee Mumbai Visit: ममता बनर्जी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मैंने बहुत बार उनसे कहा कि एक एक्सपर्ट टीम बनाइए, जो हमें गाइड करे लेकिन कांग्रेस ने नहीं सुना.
Mamata Banerjee Mumbai Visit: तृणमूल कांग्रेस (TMC) के विस्तार में जुटीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ''अगर कोई कुछ करता नहीं है, विदेश में रहता है तो कैसे चलेगा.'' ममता ने सिविल सोसाइटी के सदस्यों से बातचीत के दौरान कहा, ''मैंने बहुत बार कांग्रेस को कहा कि एक एक्सपर्ट टीम बनाओ जो हमें गाइड करे लेकिन कांग्रेस ने नहीं सुना. हम चाहते हैं कि पूरे हिंदूस्तान में आप सिविल सोसायटी की एक कमिटी बनाओ और हमें बताओ कि क्या करना है. अगर किसी बेगुनाह को जेल में बंद किया है तो उसे बाहर निकालने की कोशिश करेंगे.''
हाल के दिनों में ऐसा देखा गया है कि ममता बनर्जी कांग्रेस के प्रति मुखर हैं. कांग्रेस के कई नेता टीएमसी में शामिल हुए हैं. मेघालय में 12 विधायक कांग्रेस छोड़कर टीएमसी में शामिल हो गए थे. इस समय टीएमसी गोवा में पहली बार जोर शोर से प्रचार में जुटी है. यहां बीजेपी सत्ता में है और कांग्रेस मुख्य विपक्षी है.