
Mamata Banerjee Meets PM Modi: पीएम मोदी से मुलाकात के लिए पहुंचीं सीएम ममता बनर्जी, BSF के अधिकार क्षेत्र समेत इन मुद्दों पर कर सकती हैं चर्चा
ABP News
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री Mamata Banerjee ने आज PM Modi से मुलाकात की.
Mamata Banerjee Meets PM Modi: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. यह मुलाकात करीब...बजे शुरू हुई. इस दौरान ममता बनर्जी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का अधिकार क्षेत्र बढ़ाये जाने और त्रिपुरा में हुई हिंसा के मुद्दे को उठा सकती हैं. ममता बनर्जी ने 22 नवंबर को खुद इसकी जानकारी दी थी.
ममता बनर्जी ने कहा था, ‘‘वे (बीएसएफ) दुश्मन नहीं हैं. वे भी मेरे दोस्त हैं. किसी इलाके में कानून व्यवस्था राज्य सूची का विषय है. भाजपा बीएसएफ जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल अपनी पार्टी की गतिविधियों के लिए कर रही है. मैं इलाकों पर जबरन किसी को नियंत्रण नहीं करने दूंगी.’’ हाल ही में बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र के खिलाफ पश्चिम बंगाल विधानसभा से प्रस्ताव पारित किया गया है.