Mamata Banerjee के जीत हार का इतिहास जानिए, कभी सोमनाथ को हराया, अधिकारी से हारीं, जानिए चुनावी जीत हार का क़िस्सा
ABP News
Mamata Banerjee Wins Bhabanipur: ममता बनर्जी ने खुद को गरीबों की आवाज बताने का दावा करते हुए लेफ्ट पर निशाना साधते रहीं और साल 2011 के विधानसभा चुनाव में राज्य से लेफ्ट का किला ढहा कर रख दिया.
Mamata Banerjee Wins Bhabanipur: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव पर अपनी प्रतिद्वंद्वी और बीजेपी उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल को रिकॉर्ड 58 हजार से भी ज्यादा वोटों के अंतर से शिकस्त देकर ये साबित कर दिया कि राज्य में उनकी पॉपुलैरिटी का कोई मुकाबला नहीं है. इसके साथ ही, ममता ने जहां नंदीग्राम सीट पर अपनी हार का बदला पुरजोर तरीके से ले लिया तो वहीं अगले पांच साल तक राज्य के सीएम पद पर बने रहना भी सुनिश्चित कर लिया है.
जाहिर है, ममता बनर्जी की इतनी बड़ी जीत के बाद विपक्षी खेमे में टीएमसी सुप्रीमो का कद राष्ट्रीय फलक पर और बढ़ गया है. ममता बनर्जी ने इससे पहले न सिर्फ राज्य में लेफ्ट का करीब तीन दशक का किला ध्वस्त किया, बल्कि बीजेपी की पुरजोर कोशिश के बावजूद उन्होंने 2021 के विधानसभा चुनाव में भगवा को राज्य की सत्ता में आने से रास्ता रोका. लेकिन, ममता के राजनीतिक इतिहास पर गौर करें तो वह करिश्माई नेता रही हैं, जिन्होंने एक वक्त सीपीएम के वरिष्ठ नेता और लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी को हराकर सभी को चौंका दिया था.