Malware Alert : बैंक से जुड़ी जानकारी चुरा रहे हैं ये ऐप्स, अगर आपके फोन में भी हैं तो फौरन करें अनइंस्टॉल
ABP News
Malware Alert : हाल ही में ऐसे करीब 12 मैलिशियस ऐप का पता चला है, जिनमें बैंकिंग ट्रोजन मैलवेयर था. इस मैलवेयर के जरिए हैकर्स बैंकिंग पासवर्ड आदि की जानकारी जुटा लेते हैं. ये हैं वो खतरनाक ऐप.
Malware Alert : वैसे तो गूगल अपने प्ले स्टोर पर वायरस और मैलवेयर को रोकने के लिए लगातार मॉनिटरिंग और सख्ती करता रहता है. पर तमाम सख्ती के बाद भी हैकर्स अलग-अलग तरीकों को अपनाते हुए यूजर्स के फोन में जगह बना लेते हैं. हाल ही में ऐसे करीब 12 मैलिशियस ऐप का पता चला है, जिनमें बैंकिंग ट्रोजन मैलवेयर था. इस मैलवेयर के जरिए हैकर्स लोगों के लॉगिन पासवर्ड, बैंकिंग पासवर्ड, टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन आदि की जानकारी जुटा लेते हैं. नीचे हम बता रहे हैं ऐसे ही ऐप्स के बारे में. अगर आपके फोन में भी ये हैं तो इन्हें फौरन अनइस्टॉल कर दें.
पहले इस खतरनाक मैलवेयर को जानें
More Related News