Malware Alert : कंप्यूटर को निशाना बना रहा नया DarkWatchman Malware, अनजान मेल में आए अटैचमेंट्स से रहें दूर
ABP News
Malware Alert : कंप्यूटर यूजर्स को अलर्ट होने की जरूरत है. दरअसल कंप्यूटर के लिए Darkwatchman नाम का एक नया मैलवेयर सामने आया है. यह टारगेट सिस्टम में रिमोट कमांड्स देने में अटैकर्स की मदद करता है.
Malware Alert : अगर आप कंप्यूटर (Computer) का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. दरअसल कंप्यूटर के लिए एक नया मैलवेयर (Malware) सामने आया है. इस नए मैलवेयर का नाम डार्कवॉचमैन (Darkwatchman) है और यह टारगेट सिस्टम में रिमोट कमांड्स देने में अटैकर्स की मदद करता है. यह आपकी मर्जी के बिना ही आपके सिस्टम में घुस जाता है और खुद को अनइंस्टॉल भी कर लेता है. इसकी मदद से साइबर क्रिमिनल्स (Cyber Criminals) को आपके कंप्यूटर का पूरा कंट्रोल मिल जाता है. आइए आपको विस्तार से बताते हैं इस खतरनाक मैलवेयर के बारे में.
कितना खतरनाक है यह मैलवेयर
More Related News