Malik VS Wankhede: नवाब मलिक ने कहा- वानखेड़े परिवार से क्यों मिले अठावले, अरुण हलधर का रवैया संदेहजनक, राष्ट्रपति से करेंगे शिकायत
ABP News
Nawab Malik On Haldhar: नवाब मलिक ने कहा- एससी कमिशन की मर्यादा को हलधर भूल गए हैं. वे एससी कमिशन की मर्यादा को समझें. उन्होंने कहा कि अरूण हलधर का रवैया संदेहास्पद है.
Malik VS Wankhede: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले समीर वानखेड़े के परिवार से क्यों मिले. उन्होंने कहा कि आरोपी का समर्थन करना दुर्भाग्यपूर्ण है. नवाब मलिक ने कहा कि जो सवालों के घेरे में है, उनके घर क्यों गए अरूण हलधर.
उन्होंने कहा कि एससी कमिशन की मर्यादा को हलधर भूल गए हैं. वे एससी कमिशन की मर्यादा को समझें. उन्होंने कहा कि अरूण हलधर का रवैया संदेहास्पद है.
More Related News