
Malik vs Wankhede: नवाब मलिक के आरोपों पर समीर वानखेड़े की पत्नी का पलटवार, बोलीं- सावन के अंधे को हरियाली दिखती है
ABP News
Malik vs Wankhede: नवाब मलिक ने आरोप लगाया समीर वानखेड़े प्राइवेट आर्मी के जरिए उगाही करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि वे 10 करोड़ के कपड़े पहनते हैं.
Nawab Malik vs Sameer Wankhede: महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक की तरफ से एनसीबी के समीर वानखेड़े पर हमला और तेज होता जा रहा है. नवाब मलिक ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि समीर वानखेड़े प्राइवेट आर्मी के जरिए वसूली करते हैं और करोड़ों रुपये के कपड़े पहनते हैं. इसके बाद समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति ने नवाब मलिक पर पलटवार करते हुए कहा कि सावन के अंधे को हरियाली दिखती है.
क्रांति ने ट्वीट करते हुए कहा- समीर की सभी संपत्ति उनकी मां ने अर्जित की है, जिस वक्त वह जिंदा थी. वास्तव में कुल संपत्ति 50 ना कि 100 करोड़ की. 15 साल की आयु से समीर वानखेड़े के पास ये है और सभी कागजात सरकारी नौकरशाह के नियमों के अनुसार सरकार के सामने पेश किए जाते हैं. वे बेनामी संपत्ति नहीं है.