Malegaon Blast Case: एक और गवाह बयान से पलटा, कहा- ATS के अधिकारी ने मुझे मारने की धमकी दी
ABP News
Malegaon Blast Case 2008: मालेगांव ब्लास्ट मामले में गवाह अपने बयान से पलटते हुए कहा कि एटीएस ने उन्हें किडनैप किया था और उनपर दबाव बनाया गया.
मालेगांव ब्लास्ट मामले (Malegaon Blast Case 2008) में आज एक और गवाह अपने बयान से मुकर गया. मुंबई की विशेष NIA अदालत में गवाह ने कहा कि ATS के अधिकारी मुझपर लगातार दबाव बना रहे थे. मेरे साथ हाथापाई की गई और मुझे मारा गया. मुझ पर बंदूक रख कर मारने की धमकी दी गई.
बता दें कि मालेगांव ब्लास्ट मामले (Malegaon Blast Case) में ATS ने कुल 226 लोगों का बयान दर्ज किया था, जिसमें से 17 गवाह अब तक अपने बयान से पलट चुके हैं. गुरुवार को गवाह ने जज के सामने बताया, ''मैंने ATS पर कोई बयान नहीं दिया. 3 से 4 दिन मुझे कब्जे में रखा गया और टॉर्चर किया गया. एटीएस अधिकारी ने मुझे कहा कि आप हमले के मामले में आरएसएस (RSS) के लोगों का नाम लें और नहीं लेने पर धमकी दी.''