Maldives Holiday: Alia Bhatt, Soni Razdan और Shaheen Bhatt भट्ट ने Maldives में दिए परफेक्ट पोज!
ABP News
Alia Bhatt Holiday: आलिया भट्ट की मां सोनी ने हाल ही में एक रील साझा की है, जिसमें तीनों मां-बेटी मालदीव में मस्ती करती दिखाई दे रही हैं.
Alia Bhatt, Soni Razdan And Shaheen Bhatt: आलिया भट्ट, सोनी राजदान और शाहीन भट्ट ने अपने जरूरी कामों से ब्रेक लेकर मालदीव में छुट्टियां मना रही थीं. हालांकि आलिया ने अपनी सफर से केवल एक ही फोटो अपने फैन्स के साथ शेयर की थी, लेकिन सोनी यानी उनकी मां ने इंस्टाग्राम पर एक रील साझा की है, जिसमें तीनों मां-बेटी मालदीव में मस्ती करती दिखाई दे रही हैं. इंस्टाग्राम रील में फोटोज और वीडियो का इस्तेमाल किया गया है. रील में डूबते सूरज से लेकर डिनर कर की कई फोटोज और वीडियो देखने को मिल रही है. आलिया भट्ट की मां रील में समुद्र के किनारे घूमती हुईं भी दिखाई दे रही हैं.
A post shared by Soni Razdan (@sonirazdan)
More Related News