
Malaika Arora Photo: बहन Amrita Arora को बर्थडे पर मलाइका अरोड़ा ने कुछ इस अंदाज में किया विश, सेलिब्रेशन में गर्ल्स गैंग का दिखा जमावड़ा
ABP News
Malaika Arora Shared Photo: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर अपनी बहन अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) को बर्थडे विश किया है. अमृता अपना 41वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं.
Malaika Arora Wished Her Sister Amrita Arora On Her Birthday: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की बहन अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) आज यानी 31 जनवरी को अपना 41वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. इस खास मौके पर मलाइका (Malaika) ने अपनी बहन को बेहद ही खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora Sister) और उनकी बहन अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) के बीच कितनी शानदार बॉन्डिंग है. अक्सर दोनों बहनों को एक साथ हैंगआउट करते हुए पार्टी करते हुए देखा जाता है. मलाइका (Malaika Sister) अपनी छोटी बहन से बेहद प्यार करती हैं. इन सबके अलावा दोनों बहनें एक दूसरे की बेस्ट फ्रेंड भी हैं. आज अब अमृता अरोड़ा का बर्थडे है (Amrita Arora Birthday) तो इस मौके पर मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने गर्ल्स गैंग के संग तस्वीरें शेयर की हैं.
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora Instagram) ने इंस्टाग्राम पर जो फोटो शेयर की है उसमें अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) केक कट करती हुई नजर आ रही हैं. इसका मतलब ये है कि रात से ही अमृता (Amrita Birhtday Celebration) का बर्थडे सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है. इस मौके पर मलाइका और अमृता अरोड़ा (Malaika Arora And Amrita Arora) की बेस्ट फ्रेंड करिश्मा कपूर (Krisma Kapoor) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) भी साथ नजर आ रही हैं. मलाइका (Malaika), अमृता (Amrita), करिश्मा (Karisma) और करीना (Kareena) की दोस्ती के बारे में तो हर कोई जानता ही है. हर मौके पर ये लोग एक साथ मिलकर सेलिब्रेशन करते हुए दिखाई देते हैं. अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) के सामने तीन केक रखा हुआ है. जिसमें से वो एक कट करती हुई नजर आ रही हैं.