Malaika Arora Dance: सुर्ख बनारसी साड़ी पहन मलाइका अरोड़ा ने किया मराठी डांस, पहले नहीं देखा होगा ऐसा अंदाज
ABP News
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ज्यादातर बॉलीवुड या वेस्टर्न डांस करती ही नजर आती हैं. लेकिन इंडिया बेस्ट डांसर के सेट पर मलाइका को मराठी डांस करते देख किसी की नजरे नहीं हटीं.
Malaika Arora Dance Video: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) स्टाइल दीवा हैं ये तो हम सब जानते ही हैं लेकिन डांस में भी उनका कोई जवाब नहीं. छईयां - छईयां, मुन्नी बदनाम हुई, अनारकली डिस्को चली के अलावा भी मलाइका ना जाने कितने ही गानों में नजर आ चुकी हैं. और हर बार उन्होंने अपने ही अंदास और हुनर से उन गानों को यादगार बना दिया है. लेकिन क्या कभी आपने मलाइका को मराठी डांस करते देखा है.?
शायद आपका जवाब ना ही होगा. क्योंकि मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ज्यादातर बॉलीवुड या वेस्टर्न डांस करती ही नजर आती हैं. लेकिन इंडिया बेस्ट डांसर के सेट पर मलाइका को मराठी डांस करते देख किसी की नजरें नहीं हटीं. मलाइका अरोड़ा ने इंडिया बेस्ट डांसर को जज किया था और इस दौरान कई मौके आए जब वो स्टेज पर डांस करती हुईं दिखीं लेकिन जब गणपति स्पेशल में उन्हें मौका मिला मराठी डांस करने का तो वो पीछे नहीं हटी. सुर्ख साड़ी में मलाइका ने मराठी डांस कर ऐसा समां बांधा कि देखने वाले देखते ही रह गए.