![Malaika Arora से लेकर Gauri Khan तक, ये सेलेब्स पीते हैं Black Alkaline Water, जानें- क्या है ये ब्लैक वॉटर और क्यों पीते हैं? जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/25/b600704d473d2354b61b416c076013d3_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Malaika Arora से लेकर Gauri Khan तक, ये सेलेब्स पीते हैं Black Alkaline Water, जानें- क्या है ये ब्लैक वॉटर और क्यों पीते हैं? जानें
ABP News
मलाइका अरोड़ा से लेकर, गौरी खान और उर्वशी रौतेला तक बहुत से सेलिब्रेटी ब्लैक एल्कालाइन वॉटर पीते हैं. क्या होता है ये और क्या फायदे हैं इसके, जानते हैं.
Why celebrities drink black water: सेलिब्रेटीज जो भी खाते-पीते या पहनते हैं सब फैशन बन जाता है. पहले किसी भी नए ट्रेंड की नींव मुंबई में पड़ती है और फिर पूरे देश में हवा फैलती है. फैशन, डाइट, एक्सरसाइज के बाद अब बारी है ड्रिंक की. आजकल बॉलीवुड में कई सेलिब्रेटीज एक नए तरह का पानी पी रहे हैं जिसे ब्लैक एल्कालाइन वॉटर के नाम से जानते हैं. सादे पानी की जगह पिए जाने वाले इस पानी को बहुत जल्दी ट्रेंड बनते देर नहीं लगेगी. हालांकि ये पानी आम पब्लिक के लिए नहीं है क्योंकि इसे पॉकेट फ्रेंडली नहीं का जा सकता.
इन सेलिब्रेटीज को देखा गया ब्लैक वॉटर के साथ –
More Related News