
Malai Face Pack: मलाई के फेस पैक से स्किन को मिलेंगे जादुई फायदे, चमक उठेगा चेहरा, टैनिंग हो जाएगी गायब
Zee News
आइये जानते हैं कि मलाई को चेहरे पर किस तरह से इस्तेमाल करना आपके लिए बेहतर होगा.
Malai Face Pack for Glowing Skin: कई बार धूप और धूल मिट्टी की वजह से चेहरे पर टैनिंग हो जाती है, जिससे चेहरे की चमक कम हो जाती है. एक बार चेहरे पर टैनिंग आती है तो बड़ी मुश्किल से जाती है. इसके लिए कई लोग महंगी क्रीम की उपयोग करते हैं, इसके बाद भी समस्या दूर नहीं होती. ऐसे में आप दूध मलाई की मदद ले सकते हैं. दूध लाई से बना फेस पैक (Malai face pack) न केवल सनबर्न और टैनिंग की दिक्कत को चेहरे से दूर करेंगे, बल्कि आपकी स्किन की ड्राइनेस को दूर करके स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाने में भी आपकी मदद करता है.More Related News