Malabar Naval Exercise: भारत, ऑस्ट्रेलिया-जापान और अमेरिका के साथ प्रशांत महासागर में करेगा चार दिवसीय युद्धभ्यास
ABP News
Malabar Naval Exercise: भारतीय नौसेना की पूर्वी कमान के कमांडिंग इन चीफ, वाइस एडमिरल ए बी सिंह भी मालाबार एक्सरसाइज में हिस्सा लेने के लिए गुआम गए हैं.
Malabar Naval Exercise: नए ‘ग्लोबल-ऑर्डर’ में पहली बार भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया की नौसेनाएं गुरूवार से प्रशांत महासागर में चार दिवसीय (26-29 अगस्त) युद्धभ्यास शुरू करने जा रही हैं. ‘मालाबार’ नाम के इस युद्धभ्यास में हिस्सा लेने के लिए भारतीय नौसेना के दो युद्धपोत गुआम स्थित अमेरिकी मिलिट्री-बेस पहुंच गए हैं. वैसे तो मालाबार एक्सरसाइज चारों देशों की एक सालाना एक्सरसाइज है, लेकिन अमेरिका के अफगानिस्तान छोड़ने के बाद ये पहली मल्टीनेशनल एक्सरसाइज है. भारतीय नौसेना के प्रवक्ता, कमांडर विवेक मधवाल के मुताबिक, आईएनएस शिवालिक और आईएनएस कदमत जो इन दिनों प्रशांत महासागर और दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों की तैनाती के लिए गए हुए हैं, गुआम पहुंच गए हैं. इस दौरान अमेरिका, जापान और आस्ट्रेलिया की नौसेनाओं के साथ भारत के दोनों युद्धपोत युद्धभ्यास करेंगे. कमांडर मधवाल के मुताबिक, ये एक्सरसाइज समान-सोच वाली नौसेनाओं के बीच इंटर-ओपरेबेलिटी बढ़ाने के साथ-साथ एक दूसरे की बेस्ट-प्रैक्टिसेस सीखने और मेरीटाइम सिक्योरिटी ऑपेरशन्स के दौरान सामान्य समझ विकसित करने में मदद करेगी.More Related News