
Makar Sankranti 2022: सूर्य की प्रसन्नता लाती है आरोग्यता, मकर संक्रांति के दिन करें कुपित सूर्य को प्रसन्न
ABP News
Makar Sankranti: सूर्य साधना से आरोग्य जीवन की प्राप्ति होती है. मनुष्य का शरीर अपने आप में सृष्टि के सारे क्रम को समेटे हुए है और जब वह क्रम बिगड़ जाता है तो शरीर में दोष उत्पन्न होने लगते हैं.
Makar Sankranti 2022: समस्त शक्तियों के जनक सूर्य हैं और मकर संक्रांति के दिन सूर्य पूजा व्यक्ति को जीवन में नवीन ऊर्जा, शक्ति, तेजस्विता और आरोग्य प्रदान करती है. जड़ता, आलस्य और हीन भावनाएं सूर्य के प्रचंड ताप से भस्म हो जाती है.
सूर्य साधना से आरोग्य जीवन की प्राप्ति होती है. मनुष्य का शरीर अपने आप में सृष्टि के सारे क्रम को समेटे हुए है और जब वह क्रम बिगड़ जाता है तो शरीर में दोष उत्पन्न होने लगते हैं. जिसके कारण व्याधि, पीड़ा, बीमारी का आगमन होता है, मन के भीतर दोष उत्पन्न होते हैं. जिससे मानसिक इच्छा शक्ति व बुद्धि क्षीर्ण होती है. इन दोषों का नाश सूर्य तत्व को जाग्रत करके किया जा सकता है. सूर्य तत्व को जाग्रत करने का सबसे उत्तम और शुभ अवसर है, मकर संक्रांति जो 14 जनवरी 2022 को है. इस दिन आप भी इस साधना को संपन्न करें और रोगों से मुक्ति पाकर आरोग्य जीवन प्राप्त करें.