![Main Kya Janu Kya Jadu Hai: बर्थडे पर रिलीज हुआ Lata Mangeshkar का 22 साल पुराना गाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/28/4d2985626a3b16c70fcfe276ed919743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Main Kya Janu Kya Jadu Hai: बर्थडे पर रिलीज हुआ Lata Mangeshkar का 22 साल पुराना गाना
ABP News
Lata Mangeshkar Song Release: आज 28 सितम्बर 2021 को सुरों की मल्लिका लता मंगेशकर को अपना 91वां बर्थडे मना रही हैं. इस मौके पर 22 साल पहले गया उनका गाना रिलीज किया गया है.
Lata Mangeshkar Birthday Special: आज 28 सितम्बर 2021 को सुरों की मल्लिका लता मंगेशकर को अपना 91वां बर्थडे मना रही हैं. हर संगीत प्रेमी का मन उनके गानों को बार बार सुनने का करता है. लता मंगेशकर ने हिंदी सिनेमा को कई यादगार गानों को अपनी आवाज दी है. अपने बर्थडे पर वह अपने फैंस के लिए खास तोहफा लेकर आईं हैं. 22 साल पहले रिकॉर्ड किया गया लता मंगेशकर का गाना ‘सब ठीक तो है, लेकिन सब ठीक नहीं लगता’ उनके जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया गया है.
गुलजार साहब ने लिखे गाने के बोल
More Related News