Mahindra XUV700 का बुकिंग के दूसरे दिन भी रहा जलवा, अब तक बुक हुईं 9500 करोड़ रुपये की एसयूवी
ABP News
XUV700 SUV का वेटिंग पीरियड नौ महीने से ज्यादा का चल रहा है. कारों के पहले लॉट ने छह महीने का प्रोडक्शन पूरा कर लिया है. इस एसयूवी ने दो दिन में 9500 करोड़ रुपये की कीमत की एसयूवी बुक हो गई हैं.
Mahindra XUV700 एसयूवी की बुकिंग विंडो ओपन होते ही जबरदस्त क्रेज देखने को मिला. सिर्फ दो ही दिन में इस कार को 50 हजार बुकिंग मिल गई हैं. कल यानि शुक्रवार को एक बार इसकी बुकिंग शुरू की गई, जिसमें महज दो घंटे में इसे 25 हजार बुकिंग हासिल हो गईं. वहीं इसके पहले दिन सिर्फ 57 मिनट में इसे 25 हजार बुकिंग मिल गईं थी. जिस तरह लोग इसे बुक कर रहे हैं इससे साबित हो रहा है कि इस लेटेस्ट फीचर्स से लैस एसयूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
अब इतनी हो गई कीमतपहले 25,000 बुकिंग के लिए कंपनी ने 11.99 लाख रुपये कीमत तय की थी, वहीं अब जो भी इसे बुक करेगा उसे 12.49 लाख रुपये से 22.99 लाख रुपये तक कीमत चुकानी होगी. ये Mahindra XUV700 एसयूवी के मैनुअल ट्रांसमिशन वाले MX फाइव-सीटर मॉडल की कीमत होगी.