Mahindra XUV700 इस दिन भारत में करेगी एंट्री, लेटेस्ट सेफ्टी टेक्नोलॉजी समेत मिलेंगे ये खास फीचर्स
ABP News
Mahindra XUV700 SUV पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शंस के साथ लॉन्च की जाएगी. इसमें स्मार्ट डोर हैंडल समेत कई लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे. हालांकि अभी तक इसकी कीमत का खुलासा नहीं हुआ है.
दिग्गज ऑटो कंपनी महिंद्रा भारत में अपनी नई और दमदार एसयूवी XUV700 जल्द लॉन्च करने जा रही है. जब से इसका टीजर सामने आया है तब से इसका और भी ज्यादा बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. वहीं अब इसकी लॉन्चिंग डेट सामने आई है. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये धांसू फीचर्स वाली एसयूवी 15 अगस्त को पेश की जा सकती है, वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि इसकी ऑफिशियल लॉन्चिंग 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के दिन होगी. कंपनी ने अपनी थार को भी पिछले साल इसी दिन लॉन्च किया था. मिलेगा स्मार्ट डोर हैंडलमहिंद्रा ने XUV700 के स्मार्ट हैंडल फीचर का खुलासा किया है. दावा किया जा रहा है कि ये फीचर भारत में पहली बार मिलेगा. इस डोर हैंडल को SUV के बॉडी पैनल के अंदर ही फिक्स किया गया है. ये डोर हैंडल मौजूदा डोर हैंडल से काफी एडवांस होंगे. इसमें हैंडलबार पर सेंसर लगा होगा, यानी जब भी इसे कोई टच करेगा या चाबी का यूज करके कार को अनलॉक करेगा तब डोर का हैंडल अपने आप बाहर आ जाएगा. ऐसे ही कार के लॉक होने पर हैंडल बार वापस कार के पैनल में चला जाएगा.More Related News