
Mahindra Thar की बुकिंग हुई 55 हजार के पार, जानें कितना बढ़ा वेटिंग पीरियड
ABP News
महिंद्रा थार काफी पॉपुलर गाड़ी है. इसे शहरों के साथ गावों में भी आराम से चलाया जा सकता है. जो लोग एडवेंचर करना पसंद करते हैं उन्हें यह काफी पसंद आती है.
महिंद्रा थार देश में सबसे ज्यादा पसंद की जाने SUV है, लगातार इसे काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है. इस समय इस थार को 55 हजार से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं. जबकि पिछले महीने कंपनी ने थार की 50 हजार बुकिंग पूरी होने की घोषणा की थी. थार का ऑटोमैटिक वेरिएंट ग्राहकों को सबसे अधिक पसंद आ रहा है और 47 फीसदी बुकिंग इसी वेरिएंट की है. कीमत की बात करें तो महिद्रा थार की एक्स-शो रूम कीमत 12.12 लाख रुपये से लेकर 14.17 लाख रुपये तक जाती है. इतना है वेटिंग पीरियडइस समय वेटिंग पीरियड बढ़कर 10 महीने पर आ गया है. यानी अगर आप इस समय नई थार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको काफी लम्बा इन्तजार करना पड़ेगा. लेकिन अब ग्राहकों को निराश होने की जरूरत नहीं है महिंद्रा वेटिंग पीरियड को कम करने और बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अपने नासिक प्लान्ट की उत्पादन क्षमता को तेज कर दिया है.More Related News