Mahindra Thar की बिक्री में इसलिए आ रहीं मुश्किलें, जानें क्या है पूरा मामला
ABP News
महिंद्रा ऑस्ट्रेलिया में थार की बिक्री करने जा रही थी, इससे पहले कंपनी Jeep ने कोर्ट में दावा कर दिया कि इसका डिजाइन जीप रैंगलर से मिलता जुलता है. भारत में महिंद्रा थार का वेटिंग पीरिडय 9 महीने का है.
भारत की प्रमुख ऑटो कंपनियों में से एक महिंद्रा एंड महिंद्रा ने पिछले दिनों नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल थार बाजार में उतारा था, जिसे खूब पसंद किया गया जा रहा है. लेकिन अब इस बेहतरीन डिजाइन से लैस एसयूवी की बिक्री मुश्किल हो गई है. कंपनी नई थार की सेल ऑस्ट्रेलिया में करने जा रही थी कि ऑटो कंपनी जीप ने महिंद्रा पर उसकी जीप रैंगलर के डिजाइन चोरी का आरोप लगा 90 दिन का नोटिस दे दिया है. ये है पूरा मामला जीप अपनी जीप रैंगलर को ऑस्ट्रेलिया में पहले से ही बेच रही है. महिंद्रा अपनी एसयूवी थार के नेक्स्ट जनरेशन को ऑस्ट्रेलिया में लॉन्च कर ही रही थी कि जीप कंपनी के स्वामित्व वाले ब्रांड Stellantis ने कोर्ट में याचिका दायर कर दी. Stellantis ने आस्ट्रेलिया के फेडरल कोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए कहा कि महिंद्रा थार का डिजाइन जीप रैंगलर के ही जैसा है. कोर्ट में महिंद्रा थार को ऑस्ट्रेलिया में लॉन्च करने पाबंदी लगाने की भी मांग की गई.More Related News