
Mahindra Scorpio Price: यहां सिर्फ 4.6 लाख रुपये में मिल रही है महिंद्रा स्कॉर्पियो, दूर से मार रही है शाइन
ABP News
Used Mahindra Scorpio: यह कुल 51500km ही चली है. यह फर्स्ट ओनर कार है. कार में डीजल इंजन है, जो ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पर काम करता है.
Used Mahindra Scorpio Price In Delhi: महिंद्रा ग्रुप की कंपनी महिंद्रा फर्स्ट च्वॉइस की वेबसाइट पर एक Mahindra Scorpio VLX 2WD ABS AT BS-III लिस्टेड है. यह कार बिक्री के लिए मौजूद है और वेबसाइट पर इसकी कीमत 4.6 लाख रुपये मांगी गई है. यह एक पुरानी कार है. बता दें कि महिंद्रा फर्स्ट च्वॉइस पुरानी कारों का व्यापार करती है. लिस्टेड कार 2012 का मॉडल है. वेबसाइट पर कार के बारे में दर्ज जानकारी के अनुसार, यह कुल 51500km ही चली है. यह फर्स्ट ओनर कार है. कार में डीजल इंजन है, जो ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पर काम करता है. कार का रंग रफेद है, यह दिल्ली में है.
एक और Mahindra Scorpio भी हैMahindra Scorpio VLX 2WD ABS AT BS-III के अलावा वेबसाइट पर और भी कई विकल्प हैं, इनमें से ही एक Mahindra Scorpio EX है, जिसकी वेबसाइट पर 5.5 लाख रुपये कीमत दर्ज की गई है. यह कार भी करीब-करीब पहली वाली कार के बराबर ही चली है. यह 53165 km चल चुकी है. यह भी डीजल इंजन है लेकिन यह मनुअल ट्रांसमिशन के साथ है. कार फर्स्ट ओनर है और इसकी रंग भी सफेद है.