
Mahindra ने बदला अपने गाड़ियों का LOGO, नई XUV700 से होगी शुरुआत; देखें टीजर
Zee News
Mahindra सोशल मीडिया पर काफी समय से XUV700 के टीजर जारी कर रही है. इसी बीच अब महिंद्रा नए लोगो के साथ लॉन्च होगी. देखें डिटेल.
नई दिल्ली: महिंद्रा (Mahindra) अपनी धांसू गाड़ियों को लेकर सुर्खियों में रहता है. पिछले साल भारतीय यूवी दिग्गज ने महिंद्रा थार (Mahindra Thar) की नई जेनरेशन को लॉन्च कर भारतीय ऑटोमोटिव सेक्टर में तहलका मचा दिया था. इसी बीच कंपनी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल महिंद्रा अब एक नए लोगो के साथ दिखेगा. यानी महिंद्रा का लोगो चेंज हो रहा है. Driving out of your comfort zone, check. Staying in a safe zone, double check. Say hello to Smart Filter Technology! नया लोगो अपकमिंग XUV700 के साथ डेब्यू करने के लिए तैयार है. नए लोगो में अपर केस ‘M’ जैसा दिखता है. आउटगोइंग लोगो की अपेक्षा ये बेहद स्टाइलिश और सिंपल दिख रहा है. हालांकि, अपकमिंग XUV700 में आने से पहले इसमें कुछ बदलाव किए जाएंगे. ये नया लोगो बेहद आकर्षक है.More Related News