
Mahindra की प्रीमियम SUV XUV700 का इंतजार खत्म, इसी साल होगी लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
Zee News
XUV700 का इंतजार अब खत्म हो गया है, Mahindra & Mahindra ने कहा है कि कंपनी अपनी प्रीमियम SUV XUV700 को इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में लॉन्च करेगी.
नई दिल्ली: XUV700 का इंतजार अब खत्म हो गया है, Mahindra & Mahindra ने कहा है कि कंपनी अपनी प्रीमियम SUV XUV700 को इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में लॉन्च करेगी. चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का मतलब हुआ जुलाई-सितंबर के दौरान XUV700 को लॉन्च किया जाएगा. काफी लंबे समय से इस प्रीमियम SUV का भारतीय बाजार में इंतजार है. इस SUV को W601 प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है. M&M की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि इस SUV का निर्माण महाराष्ट्र के चाकन प्लांट में किया जाएगा. कंपनी का कहना है कि इस प्रीमियम SUV में वर्ल्ड क्लास सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे. XUV700 को डीजल और पेट्रोल दोनों ही इंजन में उतारा जाएगा. ये मैन्युअल और ऑटोमैटिक दोनों ही ट्रांसमिशन में आएगी. इसमें ग्राहकों को ऑप्शनल All-Wheel-Drive (AWD) भी मिलेगा.More Related News