
Mahindra की गाड़ियों में मिली खराबी, कंपनी ने वापस मंगाए 30,000 व्हीकल, जानिए कहीं आपकी गाड़ी लिस्ट में तो नहीं
Zee News
Mahindra Recall: इन पिक अप ट्रकों में आई गड़बड़ी को कंपनी फ्री में ठीक करके देगी. इसके पहले 600 डीजल कारों को कंपनी ने पिछले महीने रिकॉल किया था.
नई दिल्ली: Mahindra and Mahindra ने अपनी करीब 30,000 गाड़ियों को रिकॉल किया है. गाड़ियों को फ्लूड पाइप में गड़बड़ी की वजह से वापस मंगाया गया है. महिंद्रा ने कहा है कि उसके कुछ पिक अप ट्रक के फ्लूड पाइप में खराबी की जांच और रिप्लेसमेंट के लिए वापस मंगाया गया है. जिन पिक अप ट्रकों को रिकॉल किया गया है उन्हें जनवरी 2020 से फरवरी 2021 के बीच बनाया गया है, कंपनी ने इस बात का संदेह जताया है कि इन ट्रकों सही तरीके से असेंबली नहीं की गई है. जिसकी वजह से ये समस्या आई होगी. महिंद्रा 29,878 गाड़ियों में फ्लूड पाइप और जांच और रिप्लेसमेंट करेगी. जिन ग्राहकों के पास भी गड़बड़ी वाले पिक अप ट्रक होंगे कंपनी उनसे खुद संपर्क करेगी और गबड़ियों को बिना किसी चार्ज के सही करके देगी, यानी ग्राहकों को इसके लिए पैसे नहीं देने होंगे.More Related News