
Mahesh Navami 2021 Date: 19 जून, शनिवार को मनाई जाएगी महेश नवमी, जानें, शुभ मुहूर्त और महत्व
ABP News
19 जून 2021, शनिवार को महेश नवमी (Mahesh Navmi 2021) का पर्व मनाया जाएगा.पंचांग (Panchang) के अनुसार ज्येष्ठ मास (Jyeshta Month 2021) की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि (Navami June 2021) को महेश नवमी कहा जाता है.महेश नवमी (Mahesh Navmi ) का पर्व भगवान शिव (Lord Shiva) को समर्पित है. इस दिन शिवजी की विशेष पूजा होती है.
Mahesh Navami 2021 Date and Muhurat: ज्येष्ठ मास में महेश नवमी का पर्व मनाया जाता है. पंचांग के अनुसार 19 जून, शनिवार को ज्येष्ठ शुक्ल की नवमी तिथि है. इस नवमी की तिथि को महेशन नवमी के नाम से जाना जाता है. इसदिन भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है. मान्यता है कि इसी दिन भगवान भोलेनाथ की विशेष कृपा से महेश्वरी समाज की उत्पत्ति हुई थी. इस दिन भगवान शिव के साथ माता पार्वती की भी विशेष पूजा की जाती है. महेशन नवमी के दिन भगवान शिव की विधि पूर्वक पूजा करने से सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूर्ण होती है. इस दिन व्रत रखकर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा अर्चना करने का भी विधान है. मान्यता है कि इस दिन अभिषेक करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं, और अपने भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करते हैं.More Related News