Mahesh Manjrekar On Cancer: Antim की शूटिंग के दौरान कैंसर से जूझ रहे थे Mahesh Manjrekar , बोलें- अब मैं फ्री हूं
ABP News
Mahesh Manjrekar Battling With Cancer: महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) ने हाल ही खुलासा किया है कि वो अपनी फिल्म अंतिम की शूटिंग के दौरान कैंसर से जूझ रहे थे. इस दौरान उन्होंने 35 किलो वजन घटाया.
Mahesh Manjrekar On Battling With Cancer During Amtim: ऐक्टर और फिल्ममेकर महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) ने हाल ही में बताया कि वो अंतिम फिल्म की शूटिंग के दौरान कैंसर से जंग लड़ रहे थे. सलमान खान ने कहा कि महेश मांजरेकर ने पहले फिल्म की शूटिंग पूरी की और उसके बाद कैंसर की सर्जरी कराई. अंतिम-द फाइनल ट्रुथ (Antim- The Final Truth) फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) पुलिस की भूमिका में नजर आने वाले हैं तो वहीं आयुष शर्मा (Aayush Sharma) फिल्म में गैंगस्टर की भूमिका में दिखाई देंगे. महेश मांजरेकर भी इस फिल्म में अहम भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे. महिमा मकवाना (Mahima Makwana) इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. हाल ही में सलमान खान और आयुष शर्मा की फिल्म अंतिम का ट्रेलर लॉन्च हुआ है. इस ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान महेश मांजरेकर का फिट अवतार देख सब लोग शॉक्ड रह गए. इस दौरान ही महेश ने वेट लॉस और कैंसर से जंग की कहानी बताई.
अब कैंसर फ्री हैं महेश मांजरेकर