
Mahendra Prasad Death: JDU के राज्यसभा सांसद किंग महेंद्र का दिल्ली में निधन, पिछले कई दिनों से चल रहे थे बीमार
ABP News
बेहद गरीबी में बचपन गुजरने वाले किंग महेंद्र मशहूर दवा कंपनी एरिस्टो (Aristo) के मालिक भी थे. रविवार की आधी रात करीब 12.30 बजे उन्होंने आखिरी सांसें लीं. वे 80 वर्ष से अधिक उम्र के थे.
पटनाः जेडीयू के राज्यसभा सांसद और देश के बड़े दवा कारोबारी किंग महेंद्र (King Mahendra) का दिल्ली में निधन हो गया है. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. रविवार की आधी रात करीब 12.30 बजे उन्होंने आखिरी सांसें लीं. वे 80 वर्ष से अधिक उम्र के थे. उन्हें देश के सबसे धनी सांसदों में शुमार किया जाता था. बेहद गरीबी में बचपन गुजरने वाले किंग महेंद्र मशहूर दवा कंपनी एरिस्टो (Aristo) के मालिक भी थे. अपनी तबीयत खराब होने की वजह से जेडीयू सांसद किंग महेंद्र संसद के शीतकालीन सत्र में भी शामिल नहीं हो पाए थे.
बता दें कि जहानाबाद जिले के गोविंदपुर से आने वाले किंग महेंद्र का पूरा नाम महेंद्र प्रसाद था. पटना कॉलेज से अर्थशास्त्र में ग्रेजुएट किया था. इसके बाद वह दवा के कारोबार से जुड़ गए. उन्होंने एक किसान परिवार में जन्म लिया था. बिहार से आने वाले किंग महेंद्र कांग्रेस के साथ अपनी राजनीति शुरू कर बाद में आरजेडी के साथ जुड़े थे और फिर राज्यसभा पहुंचे थे.