Mahavir Jayanti: जानें- कैसे किया जाता है महावीर जयंती का आयोजन, क्यों मनाया जाता है ये पर्व
NDTV India
हिंसा, पशुबलि, जात-पात का भेद-भाव जिस युग में बढ़ गया, उसी युग में भगवान महावीर (Swami Mahavir) का जन्म हुआ. उन्होंने दुनिया को सत्य, अहिंसा का पाठ पढ़ाया. महावीर ने अहिंसा को सर्वोपरि बताया और जैन धर्म के पंचशील सिद्धांत दिए. इनमें अहिंसा, सत्य, अपरिग्रह, अस्तेय और ब्रह्म्चर्य शामिल हैं.
आज महावीर जयंती है.ये जैन धर्म का प्रमुख त्योहार है. जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर या वर्धमान महावीर की जयंती हर साल दुनिया भर में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है. अहिंसा, त्याग और तपस्या का संदेश देने वाले महावीर की जयंती ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार मार्च या अप्रैल महीने में मनाई जाती है. वहीं, हिन्दू कैलेंडर के अनुसार चैत्र मास के 13वें दिन महावीर ने जन्म लिया था. जैन धर्म के अनुयायियों के लिए महावीर जयंती का विशेष महत्व है.More Related News