
Mahashivratri 2022: महाशिवरात्रि पर बन रहा है ये खास योग, भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए इस विधि से करें पूजा
ABP News
Mahashivratri 2022 Date: भोले के भक्तों के लिए महाशिवरात्रि का पर्व साल का सबसे पड़ा त्योहार है. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की जाती है.
Maha Shivratri 2022 Pujan Vidhi: भोले के भक्तों के लिए महाशिवरात्रि का पर्व (Mahashivratri 2022) साल का सबसे पड़ा त्योहार है. फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाई जाने वाली महाशिवरात्रि इस बार 1 मार्च, 2022 मंगलवार के दिन पड़ रही है. इस दिन भगवान शिव (Lord Shiv) और माता पार्वती (Mata Parvati) की विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की जाती है. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था.
इस बार महाशिवरात्रि बेहद खास है क्योंकि इस दिन पंचग्रही योग बन रहा है. मान्यता है कि अगर इन शुभ संयोग में शिव जी की पूजा की जाए तो हर मनोकामना की पूर्ति होती हैं और भोलेनाथ की कृपा प्राप्त होती है. मान्यता है कि इस दिन पूजा करने से कई गुना ज्यादा फल की प्राप्ति होती है.